मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर की टीम ने शनिवार को मंडलीय अस्पताल व लालगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी में डायलिसिस समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने पर जोर दिया। वहीं मंडलीय अस्पताल में टीम के एक सदस्य ने जांच की। उन्होंने मंडलीय अस्पताल की ओपीडी व मेडिकल, सर्जिकल समेत अन्य वार्डों का भ्रमण किया। बेड व मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लालगंज संवाद अनुसार टीम ने अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए डायलिसिस यूनिट, डिजिटल अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी आधुनिक जांच प्रणालियों की जरूरत बताई। टीम के डॉ. रंजन चौधरी ने कहाकि प्रसूता व अन्य रोगियों की संख्या को देखते हुए 12-चैनल ईसीजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता अनिवार्य हो गई ह...