मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- लालगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर अस्पताल की पानी की टंकी में छेद होने से जल संकट गहरा गया है। वहीं दूसरी ओर हलिया सीएचसी के लिए प्रस्तावित एक्स-रे मशीन महीनों से यहीं पड़ी धूल फांक रही है। सुविधा के नाम पर अल्ट्रासाउंड मशीन यहां अभी तक लगाई ही नहीं गई। इससे मरीजों को बाहर करना पड़ रहा है। लालगंज सीएचसी में पहले से एक आधुनिक एक्स-रे मशीन स्थापित है। इसके बावजूद हलिया सीएचसी के लिए स्वीकृत पुरानी मशीन अब तक स्थानांतरित नहीं की गई। मशीन के न भेजे जाने से दोनों स्थानों पर मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।अस्पताल परिसर में अगस्त माह से पानी की टंकी में रिसाव होने के कारण वाशरूम और प्रसव कक्षों में जलापूर्ति बाधित है। प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को भारी असुवि...