हाजीपुर, फरवरी 26 -- लालगंज,संवाद सूत्र अखिल भारतीय धर्म संघ के तत्वाधान में सनातन नव वर्ष के उपलक्ष्य में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च से 06 अप्रैल तक गंडक परियोजना परिसर में होने वाले श्री चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। मगंलवार को ध्वजारोहण किया गया। जिसमें उपस्थित धर्मसंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रामाशंकर शास्त्री ने कहा कि सनातन नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ही वास्तविक नव वर्ष हैं। जिसका स्वागत प्रकृति भी करती हैं। इसके पहले वृक्षों की पुरानी पत्तियां झड़ जाती हैं, वृक्षों में नव पत्तियां आ जाती हैं। वायुमंडल का कुहासा, कुहरा, धुंध समाप्त होकर आकाश निर्मल हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि सनातन नव वर्ष वासंतिक नवरात्र का प्रथम दिन होता हैं जो पूजा, पाठ, योग साधना से शुरु होता हैं। जिससे साधकों के जीवन में दिव्यता आती हैं। तन, मन दोनो...