बस्ती, अप्रैल 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज के कुआनो मनवर नदी संगम तट और उद्दालक मुनि के तपोभूमि पर चल रहे पांच दिवसीय भव्य मेले का समापन गुरुवार को हुआ। मेले के अंतिम दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। बच्चे, जवान, महिलाएं हर कोई मेले का आनंद उठाता दिखा। मेले में क्षेत्रीय और दूरदराज के आये हुए जन मानस का एक हुजूम मेले की तरफ बढ़ गया था। जिससे दुकानदारों की चांदी रही। दुकानदारों ने भी उचित रेट देकर लुभाया। मेले में आए लोगों ने मार्केट रेट से सस्ता समान देख खूब खरीदारी की। बच्चों के लिए रेलगाड़ी व पानी में चलने वाली नाव मेले का आकर्षण का केंद्र रहा है। बच्चों ने झूले का भी आनंद उठाया। मेले के अंतिम दिन बिसाता, खजोला, पानी पूरी, सर्बत और चाट की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ अधिक रही। पुरुषों की भीड़ लोहे और लकड़ी के बने समानों वाली दुक...