हाजीपुर, जुलाई 23 -- लालगंज। संवाद सूत्र मंगलवार को करतांहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ठेगाडीह गांव में छापेमारी कर 171 कार्टन विदेशी शराब बरामद की और थाने ले आई। ठेगाडीह गांव में एक भुसौला के समीप पिकअप पर शराब लदी थी। हलांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कारोबारी और पिकअप चालक पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार जाद ने बताया कि उन्हें मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ठेगाडीह गांव के प्रिंस कुमार भुसौला में शराब रखे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और भुसौला के पास पिकअप लगी थी। तलाशी लेने पर पिकअप पर विदेशी शराब का कार्टन लदा था। शराब लदे पिकअप को थाना लाया गया। शराब का मिलान किया गया तो कुल 171 कार्टन में 1539 लीटर शराब निकली। जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा र...