सुपौल, नवम्बर 9 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लालगंज बाजार के पास एनएच 327 ए डी पर शुक्रवार की रात में एक सांड ने बाइक चालक पर हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। जिसमें बाईक चालक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के वार्ड 11 निवासी रामदेव शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार और पड़ोस के नुनू लाल शर्मा के पुत्र विनोद शर्मा 32 साल बाइक पर सवार होकर सरायगढ़ स्टेशन अपने एक रिश्तेदार को लाने के लिए जा रहा था। लालगंज बाजार के पास एक साड ने अचानक उनके बाइक पर हमला कर दिया। जिसमें बाइक चालक प्रशांत कुमार शर्मा और बाइक पर सवार विनोद कुमार शर्मा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएच...