हाजीपुर, अगस्त 12 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज में मतदाता सत्यापन को लेकर विपक्षी दलों के कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम और अपने परिवार से जुड़े लोगों का नाम मतदाता सूची में पता लगाने को कह रहे है। सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर एक हैं। उनका कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान कई वृद्ध, गरीब मतदाताओं से बीएलओ ने संपर्क हीं नहीं किया। कुछ मतदाता भी इतने जागरुक नहीं कि बीएलओ से संपर्क करे। वे अब तक इससे अनभिज्ञ हैं। कुछ वृद्ध, बीमार, गरीब, अनपढ़ मतदाताओं का कहना हैं कि वे कहां पता करने जाए। वोटर लिस्ट में नाम रहेगा तो वोट देंगे। नहीं रहेगा तो नहीं देंगे। हालांकि अधिकतर मतदाता चुनाव आयोग के तर्कों से सहमत हैं। वे वोटर सत्यापन को सही मान रहे। इससे मृत, गलत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से ह...