हाजीपुर, सितम्बर 2 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में आये दिन अघोषित बिजली कटौती से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। कारण जानने के लिए लोग जब विद्युत कार्यालय में फोन लगाते हैं, तब फोन भी रिसीव नहीं किया जाता है। बार-बार बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। हल्की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से संपन्न लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे देता है। लेकिन गरीब उपभोक्ता जो इंवर्टर लगवाने में असक्षम हैं, वे बिजली न रहने से परेशान हैं। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। जब भी बारिश होने की सं...