हाजीपुर, जून 21 -- लालगंज। संवाद सूत्र गुरुवार की रात बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने लालगंज थाना क्षेत्र में दो जगह लूट की घटना को अंजाम दिया। पहली घटना महाराणा प्रताप चौक स्थित किराना जेनरल स्टोर में घटी। जहां हथियार से लैश अपराधियों ने गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जमकर लूटपाट मचाया। सरसों तेल और चॉकलेट लेने के बहाने अपराधी दुकान में घुसे। और दुकान में घुसते हीं दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने दुकान के दराज में रखे कैश को लूट लिया। फिर कुछ काजू, किसमिस, चॉकलेट झोला में रखकर निकल गए। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि दो बाइक से चार लोग आए थे। बाइक से उतर कर सरसों तेल, चॉकलेट मांगा। तीन अपराधी हेलमेट लगाकर दुकान में घुसे, जबकि एक अपराधी दुकान के बाहर खड़ा था। दूकान में घुसे तीनों अपराधी के हाथ में पिस्टल था। घ...