हाजीपुर, नवम्बर 26 -- लालगंज,संवाद सूत्र। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लालगंज प्रखंड क्षेत्र में नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया गया है। जो 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चलेगा। सर्वे में फाइलेरिया के प्रत्येक मरीज को रात के समय ब्लड सैंपल लेकर माइक्रो फाइलेरिया की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा। मंगलवार की रात बसंता जहानाबाद पंचायत के बलहा गांव स्थित वार्ड संख्या 14 स्थित से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 261 पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत के दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं की फाइलेरिया की जांच किया गया। इस संबंध में जांच पड़ताल करने आए लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लालगंज प्रखंड क्षेत्र के बसंता जहानाबाद ...