प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- लालगंज। स्थानीय ब्लॉक परिसर में बुधवार को प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रधानों ने मनरेगा कार्य में निगरानी करने की लागू की गई नई नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानों ने नारेबाजी करते हुए कहाकि इस नीति से प्रधानों को बेईमान साबित हो रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे प्रधानों ने चेतावनी दी कि मनरेगा की नई कार्य नीति में सुधार नहीं किया गया तो प्रधान मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह, राजू यादव, दिनेश सिंह, राजेन्द्र यादव, जेपी यादव, रामसिंह पटेल, आशुतोष जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार, विमलेश सिंह, दिनेश पांडेय, कबीरदास, रामगुलाम, सुरेश आदि प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...