हाजीपुर, सितम्बर 22 -- लालगंज,संवाद सूत्र। पूर्व जिला परिषद सदस्य मुकेश पासवान सहित अन्य कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आवेदन देकर ट्रेन संख्या-63383 जो वैशाली, हाजीपुर,सोनपुर,पाटलिपुत्र,नालंदा,राजगीर,गयाजी होते कोडरमा तक जाती हैं और फिर उसी रुट से कोडरमा से वैशाली आती हैं। उसका ठहराव लालगंज पकड़ी स्टेशन पर करने की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि लालगंज वैशाली हाजीपुर के बीच में पड़ता हैं। लालगंज से वैशाली की दूरी 15 किलोमीटर और हाजीपुर की दूरी 20 किलोमीटर पड़ता हैं। वैशाली कोडरमा एक्सप्रेस ट्रेन सुबह में वैशाली से 05 बजकर 15 मिनट पर हैं और देर रात वैशाली लौटती हैं। उस समय न वैशाली से न हाजीपुर से यात्रियों को कोई गाड़ी मिलती हैं। जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कत होती हैं। लालगंज में ट्रेन का ठहराव होने पर यात्रियों को सह...