हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- लालगंज,संवाद सूत्र। तीन दिनों से हुई वर्षा के कारण लालगंज शहरी क्षेत्र से प्रखंड क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया हैं। नाले का पानी सड़क पर बहने के कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा का पानी घर,दुकान, खेत, खलिहान एवं कई सड़कों पर पानी भर गया है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है। सड़कों पर नाला के गंदा पानी का जमाव होने के कारण सबसे अधिक कठिनाई शहरी क्षेत्र के लोगों को रही हैं। गांधी चौंक से नूनू बाबू चौक होते घाघरा चौक जानेवाली सड़क, रेपुरा चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क सहित सड़क पर नाला के गंदा पानी के जमाव के कारण चलना मुश्किल हो गया हैं। इससे सड़क किनारे घर, दुकान किए लोग परेशान हैं। लोगों ने बताया कि कोरोना काल 2020/21 में हुई अत्य...