हाजीपुर, अगस्त 6 -- लालगंज,संवाद सूत्र गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। गंगा के बैक वाटर के कारण गंडक नदी का जलस्तर हाजीपुर से लेकर लालगंज, रेवा तक बढ़ा हुआ है। लालगंज में नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 63 सेमी ऊपर है, लेकिन अभी किसी गांव तक नहीं फैला है। 04 अगस्त को वाल्मीकीनगर बराज से भी इस साल का अधिकतम 1, 47,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो बुधवार तक यहां पहुंचेगा। इसको लेकर गंडक नदी में जलस्तर में वृद्धि होगी। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी तटबंध का निरीक्षण कर रहे हैं। वैशाली जिला में कोनहारा घाट से लेकर वैशाली प्रखंड के रामदौली गांव तक करीब 45 किलोमीटर तटबंध की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर चार टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम अपने हिस्से...