हाजीपुर, नवम्बर 26 -- लालगंज,संवाद सूत्र। करतांहा थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश से पुलिस पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में लालगंज एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दिए। एसडीपीओ सदर-टू गोपाल मंडल ने बताया कि करताहां थाना की पुलिस टीम रविवार की रात नियमित गश्ती कर रही थी। पुलिस गुरमिया चिमनी के समीप पहुंची,तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिया। जैसे नजदीक आया तो पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवक करताहां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक बदमाश गुर्मिया गांव के रणधीर सिंह का लड़का 20 वर्षीय कन्हैया कुमार,वह...