हाजीपुर, अगस्त 5 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज क्षेत्र में रविवार सोमवार को हुई वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई हैं। नालों से पानी नहीं निकलने के कारण कई जगह सड़कों पर नाला का गंदा पानी, कूड़ा कचरा बह रहा है। रविवार को दिन भर और सोमवार के दोपहर तक हुई बारिश के कारण लालगंज शहर के कई सड़कों सहित मुहल्लों, कस्बों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आने जाने वाले रास्ते, कुछ घरों, दुकानों में भी पानी घुस गया। सड़कों पर जल जमाव के कारण लोगों में यहां के जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अंग्रेजी हुकूमत द्वारा 157 वर्ष पुरानी लालगंज नगर पालिका की पुरानी जल निकासी की व्यवस्था पूर्ण रूपेण ध्वस्त हो गई। स्वतंत्र भारत में विगत के दो दशकों में करोड़ों रुपए सड़क और नाला पर खर...