हाजीपुर, जुलाई 9 -- लालगंज, संवाद सूत्र। मंगलवार को तीजा को लेकर लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में लगभग एक दर्जन अखाड़ा ने तजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें एक लखिया अखाड़ा सलाहपुर, इलाही अखाड़ा सलाहपुर, अखाड़ा पुरानी पोस्ट ऑफिस, मखदूमिया अखाड़ा, सद्दाम अखाड़ा चिन्नापुर पश्चिम, हैदरी अखाड़ा बड़ी मस्जिद अगरपुर, चकसाले अखाड़ा, रब्बनिया अखाड़ा चकिया चकशाले, इस्लामिया अखाड़ा अतुल्लाहपुर, नूरी अखाड़ा गंगाराम टोला, शहनसाह अखड़ा रेपुरा, नूर हैदरी अखाड़ा पानी टंकी से मंगलवार की शाम को तजिया जुलूस निकाला। जो अपना खेल तमाशा करतब दिखाते हुए थाना रोड पहुंचा। वही इस अवसर पर तीजा को लेकर थाना रोड में मेला लगा। जिसे देखने के लिए गांव कस्बो से काफी संख्या में लोग जुटे। जहां बच्चो ने मेला झूला आदि का आनंद लिया। जुलूस में शामिल युवकों ने तलवार एवं अन्य परंपरागत हथियारों...