हाजीपुर, मई 10 -- लालगंज। संवाद सूत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बने तनाव को लेकर पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में पढ़ने वाले विद्यार्थी, प्राइवेट काम, नौकरी पेशा के लिए गए लोग अपने घर लौटने लगे हैं। वही पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लालगंज नगर परिषद एवं प्रखंड के स्कूलों में भी आपातकालीन परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों की मदद करने का अभ्यास कराया जा रहा है। शुक्रवार को निजी स्तर पर प्राइवेट मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। वही सरकारी स्कूल में स्काउट गाइड के द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान अध्यापकों ने बच्चों को आपात स्थिति से निपटने के तरीके सिखाए। सायरन बजने पर क्या करना है, लाइट बंद कैसे करनी है और घायलों की मदद कैसे करनी है, इन सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिय...