हाजीपुर, जुलाई 6 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज में लगभग आधे से अधिक मतदाताओं को मतदाता पुनरीक्षण से कोई खास मतलब नहीं। उन्हें मतदाता गणना प्रपत्र प्रारूप अब तक नहीं मिला हैं। चाहे वे शहरी क्षेत्र के मतदता हो या ग्रामीण क्षेत्र के। कही बीएलओ तो कहीं आंगनबाड़ी सेविका मतदाता गणना प्रपत्र प्रारूप उपलब्ध कराया हैं। यदुनाथपुर चंदबाड़ा गांव के मतदाताओं का पता गलत छपा होने से मतदाता परेशान हैं। वही शहरी क्षेत्र के अगरपुर गांव में अधिकतर मतदताओं को मतदाता गणना प्रपत्र उपलब्ध ही नहीं कराया गया हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। कही बीएलओ तो कही आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, गणना प्रपत्र प्रारूप मतदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध तो करा रहे है और उसे कैसे भरना हैं इसकी जानकारी अधिकतर मतदाताओ को ...