हाजीपुर, सितम्बर 12 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के घाघरा चौक के पास सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक सोनू कुमार थाना क्षेत्र के मुर्गियां चक गांव के स्व. रामा महतो का बेटा था। बुधवार की देर शाम मजदूरी कर वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन रेफरल अस्पताल लालगंज पहुंचे। उसे लेकर हाजीपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे तो उस समय अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं था। इसके कारण घायल आधा घंटा तक घायल युवक ऐसे ही पड़े-पड़े कराहता रहा। बाद मे...