सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप सासाराम-आरा पथ पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हुई है। पहचान कराने के लिए स्थानीय पुलिस कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति सड़क हादसे में जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने उसे गाड़ी पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करा पहचान कराने को लेकर 72 घंटे तक सदर अस्पताल के शीतगृह में रखा ग000या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...