हाजीपुर, जनवरी 20 -- लालगंज,संवाद सूत्र। अखिल भारतीय खेत मजदूर एवं मजदूर सभा द्वारा अपनी मांगों को लेकर लालगंज प्रखण्ड परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें संगठन के जिला सचिव राम बाबू भगत ने खेत मजदूरों की समस्या,कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनरेगा पर विस्तार से अपनी बातें रखी। मांगे नहीं मानने पर घेरा डालो - डेरा डालो कार्यक्रम तय करने पर जोर दिया। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य व एपवा जिला सचिव डॉक्टर प्रेमा देवी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई और संघर्ष तेज करने की बात कही। जिला कमिटी सदस्य राम निवास प्रसाद यादव ने किसानों की दयनीय हालत के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह प्रखण्ड सचिव राम पारस भारती ने दलित गरीबों के आवासों पर जारी बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने, उन्हें जमीन का पर्च...