हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- लालगंज,संवाद सूत्र। सोमवार को लालगंज बाजार में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार अपनी टीम,थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल और बुलडोजर के साथ गांधी चौक पहुंचे। पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। गांधी चौक के पास भीड़भाड़ वाले सड़क में प्रशासन की सख्त मौजूदगी देखते ही दुकानदारों में हलचल बढ़ गई। बुलडोजर के इंजन की तेज़ आवाज सुनते ही सड़क किनारे अवैध रूप से फैलाए गए सामानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अफरा-तफरी मच गयी। कई दुकानदार अपने-अपने सामान जल्दबाजी में समेटते नजर आए। वहीं कुछ व्यापारी अपनी दुकान के बोर्ड अन्य सामानों को स्वयं हटाए। प्रशासन ने गांधी चौक से लेकर धर्मशाला रोड, पुरानी पोस्ट, ऑफिस चौक मार्ग पर फैले वर्षों पुराने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर ...