रायबरेली, मई 17 -- रायबरेली, संवाददाता। सड़क सुरक्षा की बैठक में कई बार लालगंज से बछरावां-हैदरगढ़ मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चार लेन बनाने को कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य को मूर्तिरूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी से सहमति लेकर सड़क को चारलेन बनाने के लिए कार्य योजना में शामिल कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। शासन की स्वीकृति मिलते ही लोक निर्माण विभाग सड़क को चारलेन बनाने के लिए स्टीमेट तैयार करेगा। वर्तमान में यह 53 किलोमीटर की सड़क दो लेन बनी हुई है। सड़क के किनारे कई जगह बाजार भी हैं। जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। बीते एक साल में इस मार्ग पर कुल 14 बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं। जिसमें 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सड़क...