हाजीपुर, जनवरी 19 -- लालगंज । संवाद सूत्र 'सबका सम्मान-जीवन आसान' कार्यक्रम के तहत सोमवार को लालगंज में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय,कारतहा और लालगंज थाना में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 लालगंज के कार्यालय में कुल छह मामला आया। जिसमें एक मामला बेलसर थाना क्षेत्र का जबकि पांच मामला लालगंज थाना क्षेत्र का था। सभी मामला भूमि विवाद से संबंधित है। सभी मामलों को जांच हेतु संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों को भेजा गया। वहीं लालगंज थाना में दो मारपीट और दो भूमि विवाद का आया जबकि करताहां थाना में आयोजित जनता दरवार में एक भी मामला नहीं पहुंचा। प्रखंड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा, आवास और आरटीपीएस से संबंधित 17 मामले आए। जिसमें सामाजिक सुरक्षा से ज...