हाजीपुर, अप्रैल 9 -- लालगंज। संवाद सूत्र सोमवार की रात लालगंज फकुली मुख्यमार्ग में एबीएस कालेज के पास से पलाईपुट्टी लदी पिकअप गाड़ी को लालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट के डेढ़ घंटे के अंदर बरामद कर लिया। हालांकि अपराधी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की धर पकड़ में जुटी हैं। इस संबंध में लालगंज सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज फ़कुली मुख्य मार्ग में एबीएस कॉलेज के समीप प्लाई पुट्टी लदे पिकअप लूट की सूचना डायल 112 के पुलिस के द्वारा लालगंज थाना को दी गई। सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, विकास कुमार के साथ सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल एवीएस कॉलेज के पास पहुंची और लूटे गए वाहन के चालक पटना जिला के आलमपुर थाना क्षेत्...