हाजीपुर, मई 30 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के सुरियाना मंदिर के पास रह रही महिला प्रीती कुमारी ने लालगंज थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में लिखी है कि मैं वैशाली थाना क्षेत्र के दुमदुम्मा गांव के विनय कुमार की पत्नी हूं, मेरे पति काठमांडू में काम करते है और मैं अपने बच्चों के साथ लालगंज में रहती हूं। बीते बुधवार 28 मई को दुमदुम्मा गांव का प्रमोद कुमार आया और गाली-गलौज करते हुए गलत काम करने का प्रयास किया। जब इसका विरोध किए तो उसने मारपीट किया। गला दबाकर भी जान मारने का प्रयास किया और चाकू निकालकर जान मारने की धमकी दी। मेरे घर से कान का बाली, मंगलसूत्र, मोबाइल और ग्यारह हजार रुपया नकदी जो ड्रेसिंग टेबल में रखा था जबरदस्ती ले लिया। उक्त व्यक्ति प्रमोद कुमार दो साल पहले अपनी पत्नी को मार चुका है जिसमे वह...