हाजीपुर, मई 4 -- लालगंज। सं.सू. शनिवार को लालगंज थाना पर भूमि विवाद के मामले का निपटारा अंचलाधिकारी स्मृति साहनी और थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्मृति साहनी ने बताया कि भूमि-विवाद से संबंधित कई मामले लालगंज थाने पर आए थे। इनमें एक मामले का निष्पादन दोनों की सहमति से किया गया और तीन को साक्ष्यों के साथ अगले जनता दरबार में बुलाया गया है। वही पूर्व के मामलों से संबंधित लोगों को नोटिस भेजा गया। जो लोग पूर्व में नोटिस देने के बाद भी थाने पर नहीं आए वैसे लोगों को अगले जनता दरबार में आकर अपना पक्ष विवाद का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...