हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- लालगंज,संवाद सूत्र। छेड़छाड़ एवं घर में घुस कर जबरदस्ती करने तथा मारपीट के मामले में पीड़िता ने लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लालगंज थाना क्षेत्र के अताउल्लहपुर गांव निवासी निक्की देवी ने बताया कि 10 अक्टूबर की शाम गांव के ही रोहित कुमार एवं उसके परिवार के अन्य लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज मारपीट एवं छेड़छाड़ करते हुए पीड़ित के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। साथ ही जान मारने की धमकी दिया। जिसे लेकर लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हूं। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...