हाजीपुर, जून 30 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना के नए थाना भवन निर्माण के लिए सोमवार को पुलिस भवन निर्माण विभाग पटना से आई टीम ने भूमि चिन्हित किया। नए थाना भवन निर्माण के लिए यह भूमि लालगंज प्रखंड परिसर में चिन्हित किया गया है। प्रखंड परिसर में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। पुलिस भवन निर्माण विभाग पटना से आई जेई प्रीती कुमारी ने बताई कि थाना भवन निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जो यहां उपलब्ध है। थाना भवन का भूमि चिन्हित करने में पुलिस भवन निर्माण विभाग टीम के सांथ लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अंचल नाजिर टुनटुन सिंह, टाउन के राजस्वकर्मी आदि थे। विदित हो कि लालगंज थाना का भवन ब्रटिश कालीन खपरैल मकान है। जो काफी पुराना है और रख रखाव के आभाव में जर्जर हो चुका है। मरम्मति के आभाव में हल्का बूंदा बूंदी में ही इससे पानी टपकने ...