प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज में माघमेला में श्रद्धालुओं का गंगा स्नान कराने के लिए लालगंज डिपो से 25 स्पेशल बस तीन रूट से सफर पूरा कराएगी। एक जनवरी से प्रयागराज की ओर स्पेशल बसों का संचालन कर ट्रायल शुरू कराया जाएगा। औपचारिक रूप से प्रयागराज में माघमेला की शुरुआत अभी नहीं हुई है। जनवरी के पहले सप्ताह में प्रथम स्नानपर्व से मेले की शुरुआत हो जाएगी। पहले स्नान पर्व के साथ ही प्रयागराज रूट पर श्रद्धालुओं की सेवा के बदले रोडवेज निगम को कमाई की उम्मीद है। लालगंज डिपो की ओर से प्रयागराज मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं का सफर पूरा कराने के लिये स्पेशल 25 बसों का संचालन करने का रोडमैप तैयार है। संग्रामगढ़, कालाकांकर, बाबागंज के रास्ते कुंडा वाया 15 बसों को मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी तय हो रही है। पांच बस लालगंज से ...