प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- डिपो को मिली तीन नई बसों से ग्रामीण यात्रियों की यात्रा सुलभ होगी। तीनों नई बसों को ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया है। ग्रामीण सड़कों पर चलकर राजधानी लखनऊ व मिर्जापुर तक जाएंगी। इससे यात्रियों को गांव के पास से ही रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी। लालगंज डिपो को तीन नई छोटी बसें मिली है। एक बस किठावर से लखनऊ के लिए हर दिन चलेगी। दूसरी बस बाबागंज से मिर्जापुर को जाएगी। इस बस से यात्रियों को प्रयागराज जाना भी आसान हो जाएगा। साथ ही तीसरी बस झींगुर से लखनऊ के लिए चलेगी। ग्रामीण इलाके से चलने वाली तीनों नई बसों से ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को राजधानी लखनऊ व मिर्जापुर ही नहीं बल्कि प्रयागराज व रायबरेली जाना भी आसान हो जाएगा। लालगंज डिपो को छह बसें मिली थी। जिससे तीन और ग्रामीण इलाके को सुविधा मिलती। लेकिन तीन बसें प्रतापग...