बलिया, अगस्त 19 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज चौकी प्रभारी समेत दो के खिलाफ रविवार की रात दोकटी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है। दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अमावश यादव ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया था कि बैरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी द्विवेश सिंह को साल 2023 में अपना कटरा किराया पर दिया था। हालांकि वह कटरा में व्यवसाय करने की बजाय अराजक तत्वों का जमावड़ा करने लगा। उसने करीब 13 माह का लगभग 1.40 लाख रुपये किराया भी नहीं दिया। इसकी शिकायत अक्तूबर 2024 को चौकी प्रभारी लालगंज को प्रार्थना पत्र दिया। हालांकि वह कार्रवाई करने की बजाय मुझे गाली-गलौज देने के साथ ही फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोप लगाया है कि दिसम्बर में चौकी ...