मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज के सफाईकर्मी की मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं सफाईकर्मी के अन्य चार साथी जख्मी हो गए। सभी टेम्पो से मैहर दर्शन पूजन करने के बाद चित्रकूट जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के बेलहा गांव निवासी 45 वर्षीय लालबहादुर कोल पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी थे। लालगंज थाना क्षेत्र में उनकी तैनाती थी। वें लालगंज के अन्य सफाईकर्मियों 35 वर्षीय आजाद, 30 वर्षीय कलक्टर, 40 वर्षीय रामबाबू और टेम्पो चालक समेत पांच लोग तीन दिन पूर्व मैहर दर्शन करने गए थे। चालक भी सफाईकर्मी है। दर्शन पूजन करने के बाद सभी टेम्पो से रविवार को चित्रकूट जा रहे थे। देर शाम सतना के पास कार से टेम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो सवार पांचों सफाईकर्मी जख...