प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विभागीय कार्य के प्रति लापरवाही करने पर डीपीआरओ ने दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। दोनों पंचायत सचिवों ने ग्राम पंचायत के खाते में डंप केंद्रीय और राज्यवित्त के पैसे को मौखिक व लिखित निर्देश के बाद भी खर्च नहीं किया। डीपीआरओ के कारण बताओ जारी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। इस लापरवाही पर दोनों सचिवों पर गाज गिरी है। लालगंज ब्लॉक के कार्यरत श्रेयस्कर पांडेय के पास हुलासगढ़ और लालूपुर ग्राम पंचायत का चार्ज था। हुलासगढ़ ग्राम पंचायत के खाते में केंद्रीय व राज्यवित्त का करीब 10 लाख रुपये डंप हैं। जिसे ग्राम पंचायत के विकास कार्य में खर्च नहीं किया गया। इसी तरह लालूपुर ग्राम पंचायत के खाते में राज्यवित्त का करीब साढे पांच लाख रुपये नहीं खर्च किए गए। ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के ग्रा...