हाजीपुर, नवम्बर 2 -- हाजीपुर । सं.सू. टलालगंज नगर क्षेत्र, वसंता जहानाबाद, घटारो मध्य, घटारो दक्षिणी, करताहां बुजुर्ग पंचायतों में रविवार को एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने घर -घर घूमकर वोट मांगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी न हो इसलिए बिहार में एकबार फिर एनडीए की सरकार फिर से लाना है। पिछले पांच वर्षों तक हमने जो आपकी सेवा की है। उसे और आगे बढ़ाते हुए लालगंज को विकास की राह पर लाने के लिए वोट दें। जनसंपर्क के दौरान संजय सिंह ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। हर जगह अमन चयन कायम है। एनडीए सरकार पर कोई ऐसा दाग धब्बा नहीं है। बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनती है, तो एक करोड़ से अधिक युवकों को सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी व रोजगार देने के काम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी करेगी। स्थानीय नागरिकों,...