आजमगढ़, जुलाई 5 -- लालगंज/मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज और मार्टीनगंज तहसील में शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 120 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें सिर्फ चार शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। लालगंज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी भुपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 49 फरियादियों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें सिर्फ 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 18, पुलिस के 10, विकास व...