आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- तरवां/लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तरवां बाजार में बुधवार को ऐतिहासिक दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में नौ दुर्गापूजा पंडाल लगाए गए थे। श्रद्धालु जय माता दी के जयकारे लगाते हुए दर्शन-पूजन करते रहे। शाम को मेले में जबरदस्त भीड़ नजर आई। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी भी तैनात रही। मेले में लोगों ने झूला, चाट, जलेबी का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में 50 से भी अधिक गांवों के लोग जुटे थे। यह मेला दिन-रात तक चलता है। मेले में दुर्गा समिति की तरफ से झांकी निकाली गई। मेला कमेटी के लोग व्यवस्था संभालने में लगे रहे। लालगंज संवाददाता के अनुसार, कस्बा में आयोजित दशहरा मेले में भारी भीड़ उमड़ी। मेले में बच्चों ने गुब्बारा, सीटी, बांसुरी, बंदूक, बाइक सहित अन्य खिलौनों की खरीदारी की। लोगों ने चाउमीन, मोमोज, बर्गर, पान-पूरी, डो...