हाजीपुर, मई 27 -- गोरौल। संवाद सूत्र वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा मंगलवार को विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और आयुष्मान कार्ड निर्माण की स्थिति का निरीक्षण करने लालगंज एवं गोरौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत कार्ड निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही नल-जल योजना, राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एसडीएम सदर रामबाबू बैठा समेत अन्य विभागीय एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से कह...