आजमगढ़, दिसम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने शनिवार को जनपद के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किए। लालगंज 100 बेड संयुक्त अस्पताल में चार डॉक्टर अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पोर्टल पर लंबित फीडिंग को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। लालगंज संवाददाता के अनुसार, सीएमओ सबसे पहले जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव पहुंचे। कम प्रसव होने पर नाराजगी जताते हुए संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद वे सौ शैय्या लालगंज अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्डों को छोड़कर अन्य वार्डों में बिस्तर खाली थे। उन पर निर्धारित रंग की चादरें और कंबल उपलब्ध नहीं थे। सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था...