रांची, नवम्बर 2 -- नामकुम, संवाददाता। लालखटंगा के नया भूसुर में रविवार को आदिवासी समाज की आमसभा आयोजित की गई। ग्राम प्रधान, पहान तथा सरना अगुआगण द्वारा बुलाई गई इस सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा की रोक के बावजूद यदि चंगाई सभा का आयोजन किया गया, तो ग्रामीण न्यायालय की शरण लेंगे। वक्ताओं ने कहा कि 3 से 5 नवंबर को दुलमी टंगरा में प्रस्तावित मुक्ति महोत्सव कार्यक्रम हर हाल में रोका जाएगा। ग्रामीणों ने धर्मांतरण के प्रयासों का लगाया आरोप: सभा में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में समुदाय विशेष द्वारा लगातार चंगाई सभा एवं प्रार्थना महोत्सव के माध्यम से भोले-भाले आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कई गांवों में आदिवासी परिवार ईसाई धर्म अपना चुके हैं और गां...