रुद्रपुर, जुलाई 25 -- खटीमा, संवाददाता। लालकोठी से निकलने वाली नहर का पानी ओवरफ्लो होकर पचौरिया गांव के खेतों में जा घुसा। पानी घुसने से यहां 15 एकड़ धान के खेत जलमग्न हो गए और खेतों में कटाव हो गया। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और भाजपा नेताओं ने मौका मुआयना कर यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ और सहायक अभियंता ने खेत के पानी की निकासी के लिए बनी कलमठ को बंद कराया। लोहियाहेड पावर हाउस को जाने वाली शारदा नहर के लिए लालकोठी में बाईपास बनाया गया है। शारदा नहर में पानी अधिक होने पर लालकोठी से बाईपास कर पानी परवीन नदी में डाला जाता है। नहर और इसका रखरखाव यूपी सिंचाई विभाग के पास है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण उठे तो देखा...