मेरठ, मई 28 -- लालकुर्ती क्षेत्र में मंगलवार सुबह फॉर्च्यूनर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। देर शाम घायल युवक के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कसेरूखेड़ा की सैनिक कालोनी निवासी रोहित मंगलवार सुबह बाइक लेकर सिटी स्टेशन के लिए निकला। उसे किसी रिश्तेदार को लेकर आना था। साकेत चौराहा से जैसे ही वह माल रोड की तरफ को चला, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही रोहित हवा में काफी ऊंचाई तक उछला और सड़क पर जा गिरा। हादसे में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर लालकुर्ती पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने रोहित को ले जाकर स्टेडियम के निकट एक निजी अ...