मेरठ, सितम्बर 18 -- दिल्ली निवासी महिला और बच्चों की बरामद को लेकर बुधवार को दिल्ली मयूर विहार थाने की टीम ने लालकुर्ती में दबिश देकर आरोपी के पांच दोस्तों को हिरासत में ले लिया। थाने में उनसे घंटों पूछताछ की गई। इसके बाद टीम वापस लौट गई। दिल्ली मयूर विहार निवासी सूर्यपाल की पत्नी कंचन अपने बच्चों सहित लापता हो गई थी। इस मामले में पति सूर्यपाल ने मयूर विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने महिला के नंबर की सीडीआर निकाली तो मेरठ निवासी एक युवक का नंबर मिला। युवक की लगातार महिला से बात हो रही थी। मामले में महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला और उसका पति मूलरुप से यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले हैं। बुधवार को मयूर विहार थाने की टीम ने आरोपी के मकान और दफ्तर में दबिश दी। आरोपी दोनों जगह से फरार ...