मेरठ, जून 3 -- मेरठ। लालकुर्ती, गोविन्द प्लाजा की 400 अवैध दुकानों के मामले में रक्षा संपदा विभाग कानूनी परीक्षण कराएगा, साथ ही कानूनी राय लेगा। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं रक्षा संपदा के एसडीओ वीके गुप्ता का कहना है कि लैंड रिकार्ड के अनुसार ही कार्रवाई हो रही है। वैसे मामला लालकुर्ती, गोविन्द प्लाजा के दो दुकानदारों के बीच विवाद का है। एक ने दूसरे की दुकान के अवैध निर्माण की शिकायत की थी, जिसके बाद रक्षा संपदा विभाग की टीम ने मौका-मुआयना किया। रिकार्ड में पता चला कि यह बंगला एरिया की जमीन है। व्यवसायिक निर्माण की कोई अनुमति नहीं दी जा सकती। इस आधार पर रक्षा संपदा अधिकारी (डीईओ) विनीत कुमार की ओर से वरुण अग्रवाल और अन्य को नोटिस जारी हुआ। वरुण अग्रवाल ने नोटिस के जवाब में कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद ...