हल्द्वानी, मई 15 -- लालकुआं। संवाददाता रेलवे की ओर से लालकुआं और राजकोट के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं से राजकोट के लिए 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। यह ट्रेन लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा, बहेड़ी, इज्जतनगर, बरेली, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, जयपुर, जोधपुर, पाटन होते हुए दूसरे दिन 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05046 राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। राजकोट से यह ट्रेन 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, शयनयान श्रेणी के दस, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी का एक और प्रथम सह द्वितीय श्...