हल्द्वानी, फरवरी 1 -- लालकुआं। राजीव नगर बंगाली कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय सुनीता देवी 28 जनवरी को महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गई थीं। जहां भगदड़ के दौरान वह लापता हो गईं। उनके साथ गए पड़ोसी परिवार ने उन्हें दो दिन तक उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। सुनीता के बेटे राजेश कुमार ने शनिवार को लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस प्रशासन से खोजबीन की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है और सुनीता को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...