हल्द्वानी, जून 23 -- लालकुआं, संवाददाता। रेलवे की ओर से लालकुआं से झांसी के बीच वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जून से किया जाएगा। यह ट्रेन 04181 झांसी जंक्शन से 24 जून से 5 अगस्त तक 7 फेरों के साथ प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। इसी प्रकार लालकुआं से 25 जून से छह अगस्त तक 7 फेरों के साथ प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि झांसी जंक्शन से 20.15 बजे चलकर दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली होते हुए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 09.35 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वहीं लालकुआं से उसी दिन 12.20 बजे चलकर देररात 2.05 बजे झांसी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसएलआरडी, चार जनरल, दस शयनयान, तीन तृतीय वा...