हल्द्वानी, अगस्त 30 -- लालकुआं, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन ने त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-राजकोट-लालकुआं विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि यह गाड़ियां सितम्बर से नवम्बर तक 12 फेरों में चलेंगी। उन्होंने कहा कि लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी (05045) सात सितम्बर को लालकुआं से 13.10 बजे, किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूं से 15.48 बजे, सोरों शूकर से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 ...