हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- लालकुआं। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर लालकुआं में शुक्रवार को भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों, छोलिया नृत्य दल और मां नंदा-सुनंदा के डोले ने पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना दिया। शोभायात्रा का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह राणा और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने किया। आकर्षक झांकियों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, त्योहारों और पर्यटन स्थलों की झलक प्रस्तुत की गई। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभायात्रा हाट बाजार प्रांगण में संपन्न हुई, जहां नागरिकों ने बच्चों का तालियों और जयघोषों से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...